झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: जमीन विवाद में युवक पर चाकू से हमला, रिम्स में भर्ती - लोहरदगा में जमीन विवाद

लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के कोलसिमरी गांव में जमीन विवाद के एक मामले में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को छुरा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामले के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और घायल युवक को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

घायल युवक
घायल युवक

By

Published : May 26, 2020, 2:26 PM IST

लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में एक युवक को चाकू मार दिया गया. इसके बाद युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस मामले ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल

रिम्स किया गया रेफर

जानकारी के अनुसार युवक की पहचान कोलसिमरी निवासी चतरगुन महतो के 22 वर्सिया पुत्र बिलेंदर यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद चला रहा था. कई बार इसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था. इसके बाद मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर रामचरित गोप के 21 वर्षीय पुत्र संतलाल यादव ने घर के पास बैठे बिलेंदर को पेट में चाकू मार दिया. जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से परिजनों ने घायल को कुडू सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां से घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details