झारखंड

jharkhand

लोहरदगा में नाबालिग का अपहरण, राजद जिलाध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By

Published : Jun 19, 2020, 7:12 PM IST

लोहरदगा शहरी क्षेत्र से विगत 16 जून को एक नाबालिग का अपहरण हो गया है. घटना को लेकर लोहरदगा महिला थाना में नाबालिग की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपी जिस व्यक्ति को बनाया गया है, वह राष्ट्रीय जनता दल का लोहरदगा जिलाअध्यक्ष है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Kidnapping of minor in Lohardaga
लोहरदगा में नाबालिग का अपहरण

लोहरदगा: जिले में एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है. इस मामले में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में लोहरदगा राजद जिलाध्यक्ष को आरोपी बनाया गया है. आरोपित जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र का शकील अख्तर हैं. पीड़िता की मां के बयान पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. शकील अख्तर वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल के लोहरदगा जिलाध्यक्ष हैं, जो प्राथमिकी के बाद से फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस को दिए आवेदन में नाबालिग की मां ने कहा है कि 16 जून 2020 की सुबह वह और उनकी बेटी सोकर उठी. इसके बाद वह रसोई में काम करने लगी. जबकि उनकी बेटी बाथरूम चली गई.

ये भी पढ़ें: रांची: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू, 19,278 कैदियों को कराया जाएगा योग अभ्यास

इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को आवाज दी, पर उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद घर और आसपास में ढूंढने पर भी कहीं कुछ पता नहीं चला. जब सुबह 7-8 बजे तक बेटी का कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पति और पुत्र को बेटी के लापता होने की जानकारी दी. इसके बाद सभी ने मिलकर उसकी काफी खोजबीन की, परंतु कोई पता नहीं चला. वह सभी अपने स्तर से खोजबीन कर ही रहे थे कि शाम 5:30 बजे शकील अख्तर ने उनके मोबाइल पर फोन कर कहा कि ज्यादा चिंता और खोजबीन करने की जरूरत नहीं है. बेटी उसके पास है. इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details