लोहरदगा: खतियान जोहार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोहरदगा में 24 घंटे तक रहेंगे. इसको लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर दिन-रात एक किए हुए हैं. अलग-अलग कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है. जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं, सीएम के कार्यक्रम को लेकर जोरों से तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ेंःझारखंड से खत्म होगा पलायन, झारखंड का केंद्र पर एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया: हेमंत सोरेन
विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे सीएमः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12 दिसंबर को शाम 5 बजे लोहरदगा पहुंचेंगे. इसके बाद से लेकर 13 दिसंबर शाम 5 बजे तक लोहरदगा में मुख्यमंत्री का अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री लोहरदगा प्रवास के दौरान अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के साथ-साथ पेंशन योजना, मनरेगा योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी.
मुख्यमंत्री आम लोगों से भी मिलेंगे. इसके अलावा अलग-अलग योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का कार्यक्रम भी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मुख्य कार्यक्रम खतियान जोहार यात्रा समाहरणालय मैदान में होगा. इसके अलावा जिला परिषद परिसर और अन्य स्थानों में भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की योजना है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अलग-अलग स्थानों पर व्यापक तैयारी की है. डीसी और एसपी ने समीक्षा बैठक भी की है. लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है. जेएमएम के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों की समीक्षा की है. इसके अलावा पूरे कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.