नवरात्रि को लेकर लोहरदगा शहरी क्षेत्र में कलश शोभा यात्रा लोहरदगा:नवरात्रि शुरू होते ही पूरा वातावरण मां जगदंबे की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा है. माता की आराधना में श्रद्धालु डूब चुके हैं. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक पूजा-पाठ का दौर शुरू हो गया है. दुर्गा पाठ और पवित्र वेद मंत्र के उच्चारण से पूरे वातावरण में भक्ति की बयार बह रही है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में नवरात्रि के पहले दिन शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह नजर आ रहा था.
ये भी पढ़ें-नागपुरी भाषा में श्रीमद्भागवत गीता उपलब्ध, गीता महात्मय पुस्तक का लोहरदगा में विमोचन
प्रथम दिन विधि-विधान से हुई मां शैलपुत्री की पूजाःदुर्गा पूजा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है. पूजा के पहले दिन लोगों ने घरों और पूजा पंडालों में विधि-विधान से कलश स्थापित कर दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की. वहीं कई स्थानों पर कलश यात्रा भी निकाली गई.
शहर में निकाली गई कलश शोभा यात्राःबताते चलें कि लोहरदगा जिले में चार दर्जन से ज्यादा स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. नवरात्रि के पहले दिन शहर के पावरगंज चौक से लेकर गुदरी बाजार तक कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में महिलाएं, युवतियां और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. गाजे-बाजे के साथ मां की शोभायात्रा निकाली गई.
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजामः वहीं शहरी क्षेत्र में निकाली गई कलश यात्रा सह शोभायात्रा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो इसको लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. अलग-अलग स्थानों में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से पुलिस की टीम निगरानी कर रही थी. जगह-जगह पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी.