लोहरदगा: स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव प्रभात कुमार ने लोहरदगा में सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान संयुक्त सचिव ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने लोहरदगा सदर अस्पताल के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और अस्पताल की कमी, आवश्यकता और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. संयुक्त सचिव ने बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए.
इसे भी पढे़ं: एक घंटे तक आवास पर दरबार सजाता था घूसखोर बीडीओ, घर से 60 हजार रुपए बरामद
लोहरदगा: स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
झारखंड स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव प्रभात कुमार लोहरदगा पहुंचे और सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने लोहरदगा सदर अस्पताल के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की और अस्पताल में बेहतर व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश दिए.
कर्मचारियों की कमी को लेकर हुई चर्चा
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव प्रभात कुमार ने लोहरदगा में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. बंशीधर सेनगुप्ता, वरिष्ठ डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी और अस्पताल प्रबंधक के साथ बैठक की. इस दौरान तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की कमी, अस्पताल भवन की कमी सहित अन्य आवश्यकताओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. संयुक्त सचिव ने कहा कि लोहरदगा सदर अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों और कमी को लेकर एक रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के सचिव को दी जाएगी. इस रिपोर्ट के आधार पर यहां की कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा, जो भी कमी है उसे दूर करने को लेकर जल्द ही कदम उठाए जाएंगे. संयुक्त सचिव ने सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, मेल वार्ड, फीमेल वार्ड, चाइल्ड वार्ड, स्टॉक रूम आदि का भी निरीक्षण किया, साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए. उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ आसानी से उपलब्ध होना चाहिए.