लोहरदगा: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को लोहरदगा पहुंचे. जिला परिसदन में पुलिस बल के जवानों द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल के स्वागत को लेकर उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी आर रामकुमार, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद अधिकारी मौके पर मुस्तैद नजर आए. राज्यपाल ने यहां पर कुछ समय गुजारा.
यह भी पढ़ें:लोहरदगा में माओवादियों के बंद का दिखा असर, नहीं चल रहे बड़े यात्री वाहन, लोग परेशान
गुमला में विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग:राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गुमला जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसी को लेकर राज्यपाल सड़क मार्ग द्वारा लोहरदगा होते हुए गुमला के लिए रवाना हुए हैं. लोहरदगा पहुंचने के बाद जिला परिसदन में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां पर राज्यपाल ने अल्पाहार किया और उसके बाद कुछ देर आराम करने के बाद गुमला के लिए रवाना हो गए हैं. राज्यपाल के लोहरदगा आने को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम लोहरदगा जिला परिसदन के साथ-साथ पूरे रास्ते में की गई थी.
ये है कार्यक्रमः राज्यपाल का गुमला जिले के विकास भारती केंद्र बिशुनपुर में सिनगी दई वन विज्ञान बहुआयामी प्रशिक्षण भवन का शिलान्यास करने, कुशल कारीगरों के बीच प्रमाण पत्र वितरित करने, विकास भारती के विविध आयामों का अवलोकन सहित कई कार्यक्रम तय है. इसे लेकर राज्यपाल गुमला के लिए रवाना कर चुके हैं. इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सड़क मार्ग से राज्यपाल लोहरदगा होते हुए वापस रांची राजभवन के लिए लौटेंगे. इस दौरान लोहरदगा में फिर एक बार कुछ समय के लिए रुकेंगे. साथ ही अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक भी कर सकते हैं.