लोहरदगा: केंद्र सरकार के कृषि विधेयक को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस की ओर से विधेयक के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. इसे लेकर कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम तय किया गया है. कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता ने लोहरदगा में इसको लेकर जानकारी दी है. साथ ही कहा है कि कांग्रेस पार्टी कृषि विधेयक को लेकर आंदोलन करेगी, पूरे राज्य में आंदोलन किया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता का कहना था कि इस कानून से देश के किसान सीधे तौर पर प्रभावित होंगे, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
लोहरदगा में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दूबे ने बताया कि 28 सितंबर को रांची की बापू वाटिका मोरहाबादी में सभी एकत्रित होंगे. बापू को नमन करते हुए राजभवन मार्च करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे. दूबे का कहना है कि इस विधेयक से पूरे देश में 62 करोड़ और झारखंड में 50 लाख किसानों को नुकसान होने वाला है. दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन होगा. इसके बाद एक महीने तक सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा. खेतों में जा कर किसानों को विधेयक की जानकारी देंगे. प्रदेश में 25 लाख हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन तैयार कर राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा.