झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Congress Politics: जय भारत सत्याग्रह से कांग्रेस ने फूंका आंदोलन का बिगुल, कहा- भाजपा ने की लोकतंत्र की हत्या - कांग्रेस जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम

लोहरदगा में कांग्रेस पार्टी की जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम ने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

Jharkhand Congress Politics
कांग्रेस जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम

By

Published : Apr 5, 2023, 6:17 PM IST

देखें वीडियो

लोहरदगा: बुधवार (5 अप्रैल) को कांग्रेस पार्टी ने जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम की शुरुआत की. लोहरदगा के समाहरणालय मैदान से शुरू हुए कांग्रेस के इस कार्यक्रम में पार्टी के दिग्गज नेताओं ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने भी केंद्र और भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि देश में आपातकाल की स्थिति है.

ये भी पढ़ें:'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देते चलता, पार्टी को गाली देते ये भी हमलोग बर्दाश्त कर लेते' राहुल गांधी की सदस्यता जाने के मुद्दे पर बोले बाबूलाल

लोकतंत्र की हत्या का लगाया आरोप:कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने लोहरदगा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है. राहुल गांधी ने अडाणी के खिलाफ बोला तो उनके साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया है. वह सीधे-सीधे लोकतंत्र की हत्या है. आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूर देगी. कार्यकर्ता जब इस कार्यक्रम से वापस लौटेंगे तो गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के कुकृतियों के बारे में जानकारी देंगे.

भारत जोड़ो यात्रा की अगली कड़ी:प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जनता से मिले थे. इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश में आपातकाल की स्थिति नजर आ रही है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि राहुल गांधी ने देश को सच्चाई से रूबरू कराने का काम किया तो केंद्र ने उन्हें संसद से बाहर कर दिया. देश की जनता सब कुछ देख रही है. आने वाले समय में इसका जवाब भाजपा को जरूर मिलेगा.

देश का लोकतंत्र में खतरे में:उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को कथित सच्चाई से रूबरू कराने की बात कही. झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. जिस तरह की स्थिति नजर आ रही है. उससे स्पष्ट है कि देश किस दिशा में जा रहा है. समाहरणालय मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव के प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल, डॉ. अजय शाहदेव सहित कई लोग शामिल हुए. कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखकर कांग्रेसी नेताओं में खुशी देखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details