झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार की बजट से नर्सिंग पढ़ने वाली छात्राओं में खुशी, घोषणा को धरातल पर उतरने का इंतजार - नर्सिंग

हेमंत सरकार ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है. झारखंड सरकार के इस बजट में आदिवासी बहुल क्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा भी है. इसके तहत लोहरदगा में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना होने से सबसे अधिक फायदा स्वास्थ्य व्यवस्था के क्षेत्र में होगा. इसको लेकर यहां की छात्राएं काफी खुश हैं.

Jharkhand budget gives happiness to students of Nursing College in Lohardaga
छात्राएं

By

Published : Mar 4, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 8:02 PM IST

लोहरदगा:झारखंड सरकार ने बजट के दौरान लोहरदगा में नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की घोषणा की है. आदिवासी बहुल और पिछड़ा जिला लोहरदगा में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना होने से सबसे अधिक फायदा यहां की छात्राओं को होगा. नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राएं ना सिर्फ स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना योगदान दे पाएंगी, बल्कि उनका भविष्य भी संवर पाएगा. सरकार की इस घोषणा से छात्राओं में काफी खुशी है. छात्राएं अब सिर्फ योजना को धरातल पर उतरने का इंतजार कर रही हैं.

देखें पूरी खबर

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आएगा बदलाव

लोहरदगा में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना होने से सबसे अधिक फायदा स्वास्थ्य व्यवस्था के क्षेत्र में होगा. यहां पर अभी भी नर्सिंग के क्षेत्र में काम करने वाली छात्राओं की संख्या काफी कम है. छात्राएं या तो निजी कॉलेज में दूसरे जिलों से प्रशिक्षण प्राप्त करके यहां आती हैं, या फिर बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उन्हें घर छोड़कर बाहर जाना पड़ता है. दूसरे जिलों में प्रशिक्षण लेने के लिए छात्राओं को बाहर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्हें आर्थिक परेशानियों के साथ-साथ कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार छात्राएं आर्थिक परेशानी की वजह से आगे की पढ़ाई नहीं कर पाती हैं. ऐसे में यहां नर्सिंग कॉलेज खुल जाने से यहां कि आदिवासी छात्राओं के साथ बाकियों को भी काफी फायदा मिलेगा. उनके प्रशिक्षित होने से स्वास्थ्य व्यवस्था को एक संजीवनी भी मिलेगी. यहां स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकी रूप से काफी फायदा होगा.

छात्राओं ने जताई खुशी

मधुसूदन लाल अग्रवाल इंटर महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने कहा कि सही समय पर सरकार ने सही फैसला लिया है. यहां नर्सिंग कॉलेज खुलने से उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए परेशानी नहीं होगी. उनका सपना भी है कि वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर पाएं. पहले आर्थिक परेशानी और अन्य समस्याओं की वजह से वह दूसरे जिले में जाने से परहेज करती थी. अब सरकार लोहरदगा में नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की है. ऐसे में उन्हें अभी यहीं पर नर्सिंग कॉलेज में प्रशिक्षण मिल पाएगा. सरकार बस यह काम करें कि जो घोषणा की गई है, उसे धरातल पर उतार दे. अक्सर ऐसा होता है कि घोषणा के बाद भी योजनाएं धरातल पर उतर नहीं पाती हैं.

बता दें कि हेमंत सरकार के इस बजट से लोहरदगा के छात्र-छात्राओं में काफी खुशी है. राज्य सरकार की ओर से नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की घोषणा के बाद जिले की छात्राएं भविष्य को लेकर सपना देखना शुरू कर दिए हैं. छात्राओं ने सरकार से अनुरोध किया है कि जो घोषणा की गई है, उसे धरातल पर उतारा जाए. नर्सिंग कॉलेज खोलने से यहां की छात्राओं को काफी फायदा मिल पाएगा. आदिवासी बहुल लोहरदगा जिले के लिए सरकार की ओर से यह एक बड़ा तोहफा मिला है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details