लोहरदगा: कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के लोहरदगा स्थित आवास में इनकम टैक्स की टीम 6 दिसंबर से ही डेरा डाले हुए है. इनकम टैक्स की टीम लगातार यहां पर अलग-अलग कमरों की जांच कर रही है. कागजातों को खंगाला जा रहा है. किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. यहां तक की आवास के आसपास से गुजरने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. इनकम टैक्स की टीम बारीकी से एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है.
कई कमरों का खोला गया है ताला: इनकम टैक्स की टीम ओडिशा से 6 दिसंबर को लोहरदगा पहुंची है. टीम में दो दर्जन अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा सीआईएसएफ के जवान और महिला कर्मी भी शामिल हैं. इनकम टैक्स की टीम पहले 48 घंटे तक धीरज प्रसाद साहू के लोहरदगा स्थित आवास के कार्यालय और अन्य कमरों की जांच करती रही. इसके बाद परिवार के सदस्यों के कमरों की चाबी की तलाश की गई, परंतु उन्हें कोई भी चाबी नहीं मिल पा रही थी. इसी बीच परिवार के कुछ सदस्य शुक्रवार को लोहरदगा पहुंचे.
इसके बाद शुक्रवार देर शाम कई कमरों का ताला खोला गया जबकि कई कमरे अभी भी बंद पड़े हुए हैं. इन कमरों की भी जांच की जा रही है. हालांकि इनकम टैक्स की टीम को कुछ भी विशेष नहीं मिला है. सूत्रों की मानें तो इनकम टैक्स की टीम एक-एक कमरे में बारीकी से जांच कर रही है. पिछले चार दिनों से लगातार यहां पर इनकम टैक्स की टीम जमी हुई है. धीरज प्रसाद साहू के आवास पर छापेमारी को लेकर सनसनी फैली हुई है, लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. इनकम टैक्स की टीम में स्थानीय पुलिस प्रशासन की भी कोई मदद नहीं ली है. ओडिशा में हुई बरामदगी के बाद यहां पर जांच अभियान को और भी तेज कर दिया गया है.