लोहरदगाः आईपीएस का नाम सुनते ही हम सभी को एक कानून के जानकार और अपराध को नियंत्रित करने वाले किसी पुलिस अधिकारी की तस्वीर नजर आती है. लेकिन यह आईपीएस जरा अलग हैं. कानून व्यवस्था तो यह संभालते ही हैं, बच्चों के बीच यह केमिस्ट्री टीचर के रूप में भी प्रचलित हैं. जो कभी भी स्कूल पहुंचकर बच्चों को केमिस्ट्री और गणित की कक्षा लेने लगते हैं. बच्चे भी अपने आईपीएस टीचर से पढ़ कर काफी खुश होते हैं.
अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की क्लास लगा कर कानून व्यवस्था को बनाए रखने की कोशिश करने वाले एक पुलिस अधिकारी को ब्लैक बोर्ड पर विद्यार्थियों को पढ़ाते देखकर हर किसी को हैरानी होती है. बड़े ही लगन से विद्यार्थियों को लोहरदगा के एसपी प्रियदर्शी आलोक जब केमिस्ट्री पढ़ाते हैं तो विद्यार्थी भी पूरे ध्यान से पढ़ाई करते हैं.
बच्चों को पढ़ने में आता है मजा
वहीं, विद्यार्थयों का भी कहना है कि एसपी सर से पढ़कर काफी अच्छा लगता है. वो पूरी लगन के साथ हमें पढ़ाते हैं. इनके पढ़ाने का तरीका भी अलग है. हमें आसानी से सबकुछ समझ में आ जाता है. विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक भी एसपी प्रियदर्शी आलोक द्वारा विद्यालय पहुंचकर कक्षा लिए जाने से काफी उत्साहित हैं. नियमित रूप से आए दिन एसपी साहब विद्यालय पहुंचकर बच्चों की पढ़ाते हैं.