लोहरदगा: लघु खनिज के रूप में बालू के माध्यम से राजस्व वसूलने की सरकार की कोशिशों को बालू के अवैध कारोबारी ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं. लोहरदगा जिले में वर्तमान समय में मात्र दो लीज धारकों के पास ही बालू उठाव का अधिकार है. इसके बावजूद लोहरदगा के अलग-अलग क्षेत्रों में बालू के अवैध उठाव और बिक्री का खेल जारी है.
विभाग को सूचना नहीं
सरकार ने झारखंड स्टेट मिनरल्स डेवलपमेंट कारपोरेशन के माध्यम से बालू के भंडारण और बिक्री की अनुमति दी है. जेएसएमडीसी ने अपने इस काम को स्थानीय तौर पर आवंटित करते हुए भंडारण और बिक्री की अनुमति प्रदान की है. अब यहां पर जेएसएमडीसी के माध्यम से अधिकार पाने वाले लोग खनन विभाग को सूचना दिए बिना ही बालू के अवैध भंडारण और बिक्री कर रहे हैं.