लोहरदगाः जिला के जंगल में एक बार फिर IED ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट में एक ग्रामीण की मौत हो गयी है. सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में आइइडी ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट में जंगल में बांस लाने गए एक ग्रामीण की मौत हुई है. माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर यह आइइडी लगाई गई थी. चपाल जंगल में यह घटना हुई है.
इसे भी पढ़ें- लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट : सीएम चन्नी ने जताई फिदायीन हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के हेसाग नवाटोली गांव का रहने वाला सुपाल तुरी और गांव के ही राजेश तुरी चपाल जंगल में गए हुए थे. जहां पर जाते समय तो कोई हादसा नहीं हुआ, पर बांस लेकर वापस लौटने के क्रम में सुपाल तुरी का पैर नक्सलियों द्वारा बिछाकर रखे गए लैंडमाइन पर आ गया. जिससे ब्लास्ट हो गया और सुपाल तुरी का बायां पैर उड़ गया. इस घटना में सुपाल तुरी बुरी तरह से घायल हो गया था. कई घंटे तक वापस नहीं लौटने पर परिजन जब जंगल पहुंचे तो सुपाल तुरी को घायल अवस्था में पाया. इसके बाद सुपाल तुरी को उठा कर घर लाया गया. उसे इलाज लाने के लिए लाने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि उसकी मौत हो गयी.