लोहहदगा:जिला में अधजला लाश मिला था. जिसकी शिनाख्त गुमला जिले के पालकोट थाना अंतर्गत नवाटोली निवासी डांस टीचर खुशी कुमारी के रूप में हुई है. खुशी लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड मुख्यालय में 3डी डांस अकादमी में बच्चों को डांस सिखाने का काम करती थी.
वह सोमवार से ही लापता थी. इसे लेकर कुडू थाना में सनहा भी दर्ज कराया गया था. जब ईटा गांव में अरहर के खेत से शव मिला तो पुलिस ने सभी गुमशुदा लोगों की तलाश की, साथ ही इस बारे में पड़ताल शुरू की गई. इसी बीच एहसास हो गया कि खेतों में मिला यह शव खुशी का ही है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.