झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की साजिश विफल, बगडू जंगल से 200 आईडी बम बरामद - लोहरदगा पुलिस

लोहरदगा पुलिस और सीआरपीएफ का नक्सल विरोधी अभियान जारी है. इस दौरान पुलिस ने बगडू जंगल में सर्च अभियान के दौरान 200 आईडी बम बरामद किया (ID Bombs Recovered From Lohardaga Bagdu Forest) है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश काे विफल कर दिया है.

ID Bombs Recovered From Lohardaga Bagdu Forest
Recovered ID Bombs

By

Published : Dec 30, 2022, 1:45 PM IST

लोहरदगा: पिछले 24 घंटे में लोहरदगा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है. पहले तो पुलिस ने एक माओवादी कमांडर को मार गिराया और एक माओवादी कमांडर को दबोच लिया. उसके बाद सर्च ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी कामयाबी (Police And CRPF Search Operation In Lohardaga) मिली है. पुलिस ने जंगल में जगह-जगह बिछाए गए 200 आईडी बम को बरामद किया है. पुलिस को यह कामयाबी नहीं मिलती तो पुलिस के लिए ही घातक हो सकती थी. अभी भी पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढे़ं-देखें Video: पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा को लेकर किए गए खास इंतजात

200 आईडी और हथियार बरामदः लोहरदगा में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर जंगल में लगाए गए 200 आईडी बम को पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने बरामद किया (ID Bombs Recovered From Lohardaga Bagdu Forest) है. यदि एक भी आईईडी बम विस्फोट कर जाता तो सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान हो सकता था.

पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियानः भाकपा माओवादी नक्सली दस्ता के साथ विगत दिनों लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के कोरगो में मुठभेड़ के बाद एएसपी अभियान दीपक पांडे और सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एसके पाल के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में सुरक्षा बलों ने कोरगो जंगल में छिपा कर रखे गए 200 आईडी बम, तीन पिस्टल, तीन लोडेड मैगजीन और कोडेक्स वायर बरामद किया है.

पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की योजना थीः इसके अलावे नक्सलियों के हथियार, कारतूस, नक्सली साहित्य, पीठू, कागजात, मोबाइल फोन, दवा और नक्सलियों के उपयोग के सामान भी बरामद किए गए हैं. विस्फोटक की बरामदगी से माओवादी संगठन को तगड़ा झटका (Anti Naxal Operation In Lohardaga)लगा है. नक्सलियों द्वारा आईडी बम से पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की योजना थी.

बगडू जंगल में कदम-कदम पर लैंडमाइंसः लोहरदगा के बगडू थाना क्षेत्र को पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. उसी बगडू जंगल में कदम-कदम पर माओवादियों ने लैंडमाइंस बिछा कर रखा है. माओवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद 200 से ज्यादा लैंड माइंस बरामद किए गए. अब यह सुरक्षाबलों के लिए ज्यादा चिंता की बात है कि अभियान के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से जंगलों में अभियान चलाते समय बेहद सतर्क रहना होगा. हालांकि फिलहाल तो झटका माओवादियों को लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details