लोहरदगा: पेशरार थाना क्षेत्र के कानी टोली गांव में पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी और दरवाजा बंदकर फरार हो गया. पड़ोसियों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी सच्चू महतो को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
लोहरदगा में महिला की धारदार हथियार से हत्या, भाई बोला-दूसरी पत्नी के चक्कर में ले ली बहन की जान - लोहरदगा में महिला की हत्या
लोहरदगा में पति ने धारदार हथियार से पति ने पत्नी की हत्या कर दी. महिला के भाई ने आरोप लगाया कि दूसरी पत्नी के चक्कर में सच्चू महतो ने उसकी बहन की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
पति ने की पत्नी की हत्या
फुसलाकर पत्नी को गांव ले गया आरोपी और धारदार हथियार से ले ली जान
मृतक महिला सीता देवी के भाई कृष्णा महतो बताया कि सच्चू ने दो शादी की थी. दूसरी पत्नी के साथ वह गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी में रहता था. आरोप है कि दूसरी पत्नी के चक्कर में सच्चू ने पहली पत्नी की हत्या की है. भाई ने बताया कि आरोपी फुसलाकर बहन को गांव ले गया और घर का दरवाजा बंद कर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है.
Last Updated : Mar 15, 2021, 4:41 PM IST