लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कुडू बस स्टैंड के समीप रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान ज्योति देवी के रूप में की गई है. नितिंजय साहू नामक शख्स ने दुपट्टा के सहारे अपनी पत्नी ज्योति देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. जानकारी मिलते ही मौके पर कुडू पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बेटियों को जन्म देने से नाराज पति ने उठाया खौफनाक कदम, कर दी पत्नी हत्या - Lohardaga Crime News
लोहरदगा में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. जिसने सात जन्म तक साथ निभाने की सौगंध खाई थी, उसी ने गला दबाकर जीवनसंगिनी की हत्या कर दी. हत्या के पीछे की वजह बेहद चौंकाने वाली है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. Husband killed wife in Lohardaga
Published : Oct 13, 2023, 2:09 PM IST
दो बेटियों को जन्म देने के बाद पत्नी से नाराज रहता था पतिः जानकारी के अनुसार जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव निवासी राजेश साहू की बेटी ज्योति की शादी कुडू बस स्टैंड निवासी नितिंजय साहू के साथ वर्ष 2016 में ही हुई थी. ज्योति और नितिंजय की दो बेटियां थीं. जिसमें से एक बेटी की मौत हो चुकी है. दो बेटियों के जन्म को लेकर नितिंजय बेहद नाराज रहता था. उसे यह भी संदेह था कि ज्योति देवी का किसी और के साथ अवैध संबंध भी है. इस बात को लेकर नितिंजय अक्सर ज्योति को प्रताड़ित करता था. ज्योति ने इस बात की जानकारी अपने मायके वालों को भी दी थी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारःआरोपी ने गुरुवार की रात नितिंजय ने दुपट्टा के सहारे ज्योति की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में कुडू थाना के पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.