झारखंड

jharkhand

लोहरदगा में करंट की चपेट में आए पति-पत्नी, दोनों की मौत

By

Published : Aug 7, 2022, 6:05 PM IST

लोहरदगा जिले के एक गांव में सिंचाई कर रहे पति-पत्नी करंट की चपेट में आ गए. इसमें दोनों की मौत हो गई. दो महीने में जिले में करंट से आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

husband and wife death due to current case lohardaga
करंट से मौत लोहरदगा

लोहरदगा:लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के खरता गांव में सिंचाई के के लिए लगाई गई मोटर से खेत में करंट दौड़ गई. इस दौरान पटवन करने आए पति-पत्नी करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-गोड्डा: महगामा में बिजली के तार से चिपक गया बच्चा, जानिए कैसे टली आफत

खरता गांव के रहने वाले बिरसा टाना भगत का बेटा विजय टाना भगत अपने खेतों में पटवन कर रहा था. इस दौरान उसकी पत्नी तेतरी टाना भगत भी मौके पर मौजूद थी. इस दौरान खेत में करंट आ गया, जिसकी चपेट में विजय टाना भगत आ गया. पति को बिजली करंट की चपेट में देखकर उसकी पत्नी तेतरी टाना भगत ने उसे बचाने की कोशिश की, परंतु वह भी करंट की चपेट में आ गई. हादसे में दोनों की मौत हो गई . सूचना मिलने के बाद कैरो थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है.


बता दें कि लोहरदगा में करंट की चपेट में आने से विगत दो महीने के दौरान कुल आठ लोगों की मौत हुई है. जिसमें से दो लोगों की मौत कैरो थाना क्षेत्र में हुई. इस हादसे से गांव में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

खेत में क्यों आ रहा करंटः दरअसल,लोहरदगा जिले में कम बारिश से फसल सूख रही है. किसान पटवन कर अपनी फसल को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए बिजली आधारित मोटर का उपयोग किया जा रहा है. इसके लिए खेतों तक बिजली तार ले जाया जा रहा है. इसी दौरान बिजली तार से खेतों में करंट आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details