लोहरदगा:शहर के अग्रवाल मोहल्ला में देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना में एक मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. इस मकान से सटकर कई मकान बने हुए हैं. लोगों को डर सता रहा था कि कहीं आग फैली तो पूरा मोहल्ला जलकर खाक ना हो जाए. इस दौरान लोग आग पर पानी डाल कर उसके काबू करने की कोशिश करते रहे हैं. आग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, हाई टेंशन तार टूटकर गिरने से हुआ हादसा
मोहल्ले में आग लगने की बात जैसे ही लोगों को पता चली अफरा तफरी मच गई. इसी बीच लोगों ने मामले की सूचना तत्काल आपदा प्रबंधन विभाग, स्थानीय पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग को दी. मामले की सूचना मिनले के बाद मौके पर अग्निशमन दस्ता पहुंचा जिसकी बाद रात भर की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग इतना भयावह था कि अग्निशमन विभाग की टीम को भी आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए. हालांकि राहत वाली बात ये रही है कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ.
आग में पूरी संपत्ति जलकर राख हो गई. आग से हुए नुकसान के बारे में कहा जा रहा है कि घटना में लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आग कैसे लगी थी. लोग घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. गनीमत यह रही कि इस मकान में फिलहाल कोई नहीं था, सभी लोग नए मकान में चले गए थे. यह मकान मार्बल व्यवसाई सुधांशु कुमार का बताया जा रहा है. इधर, घर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन के अधिकारी विभाकर कुमार के साथ सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है.