झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: तेज रफ्तार ट्रक ने होमगार्ड जवान को कुचला, ड्यूटी के बाद लौट रहा था घर - लोहरदगा में होमगार्ड जवान की मौत

लोहरदगा में सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की मौत हो गई. वह ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहा था. घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके पर फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

road accident in lohardaga
लोहरदगा में सड़क हादसा

By

Published : Apr 17, 2021, 4:44 PM IST

लोहरदगा:लोहरदगा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने होमगार्ड जवान को कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:लालू यादव की रिहाई का रास्ता साफ, एक क्लिक में समझें पूरा चारा घोटाला मामला

ड्यूटी से घर लौट रहा था जवान

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुडू थाना क्षेत्र के कड़ाक गांव निवासी होमगार्ड जवान प्रदीप उरांव लोहरदगा में ड्यूटी कर रहा था और ड्यूटी खत्म करने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान लोहरदगा-रांची मेन रोड पर किस्को मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details