झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में तेज रफ्तार ट्रक ने उड़ा दिया रेलवे फाटक, आवागमन बाधित - इलेक्शन स्पेशल ट्रेन

लोहरदगा में रेल हादसा टला गया. गनीमत रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. दरअसल लोहरदगा में रेलवे फाटक को तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ दिया. जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया.

high-speed-truck-broke-railway-gate-in-lohardaga
लोहरदगा में रेल हादसा

By

Published : Feb 7, 2022, 3:17 PM IST

लोहरदगा: जिला में सोमवार को बड़ा रेल हादसा टला गया. एक ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. इस घटना की वजह से कुछ देर के लिए लाइन बाधित हुई. जिसे दुरुस्त कर लिया गया है. घटना के तुरंत बाद इलेक्शन स्पेशल ट्रेन वहां से गुजरी. अगर ट्रेन के गुजरने के समय यह घटना होती तो कुछ भी हो सकता था.

इसे भी पढ़ें- धनबाद रेल मंडल के पहाड़पुर स्टेशन के समीप रेल हादसा, राजधानी समेत कई ट्रेनें प्रभावित

लोहरदगा में रेलवे फाटक को तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ दिया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रांची-लोहरदगा-टोरी रेल लाइन में लोहरदगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के किस्को रोड स्थित रेलवे फाटक संख्या आरटी-44 को एक तेज रफ्तार ट्रक ने उड़ा दिया. जिसकी वजह से रेलवे फाटक और लीवर दोनों क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. ट्रक को आरपीएफ की टीम ने कब्जे में ले लिया है. वहीं ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

इस घटना के तुरंत बाद वहां से इलेक्शन स्पेशल ट्रेन गुजरी थी. अगर ट्रेन के गुजरने के समय यह घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. देखने वाली बात यह भी है कि रेलवे फाटक के आसपास घनी आबादी है और रेलवे फाटक बंद रहने के दौरान वहां पर बड़ी संख्या में सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की कतार लगी रहती है. ट्रक चालक की यह लापरवाही खतरनाक हो सकती थी ना सिर्फ बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, बल्कि आसपास के लोगों की जान पर भी बन सकती थी. फिलहाल लाइन को क्लीयर करा दिया गया है. रेलवे फाटक को तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ दिया, इस घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details