झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में 550 किलो गांजा बरामद, 8 गिरफ्तार - लोहरदगा में 11 गांजा तस्कर गिरफ्तार

लोहरदगा में 550 किलो गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Hemp recovered in lohardaga
पुलिस छापेमारी में एक ट्रक गांजा बरामद

By

Published : Sep 8, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 7:53 PM IST

लोहरदगा: पुलिस ने गांजा तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है. एक ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे 550 किलो गांजा को जब्त किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया है. इतनी अधिक मात्रा में गांजा तस्करी के मामले का खुलासा होने से पुलिस भी हैरान है. गांजा तस्करी से जुड़े हुए लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

लोहरदगा में 550 किलो गांजा बरामद

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

लोहरदगा जिले के कुडू थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की है. लोहरदगा एसपी प्रियंका मीना को गुप्त सूचना मिली थी कि लोहरदगा के रास्ते बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी होने वाली है. इसके बाद एसपी ने कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए छापेमारी का निर्देश दिया था. कुडू थाना प्रभारी ने वाहनों की जांच शुरू कर दी थी. इसी दौरान संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोककर उसकी जांच की गई तो ट्रक में गांजा बरामद हुआ. बरामद गांजा लगभग 550 किलो है. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है. हालांकि, जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बरामद गांजे की असली कीमत कितनी है.

ये भी पढ़ें:रांची: पानी के तेज धार में बहने से बचे 2 युवक, बहाव में बह गई उनकी बाइक

इस मामले में पुलिस ने ट्रक के अलावा एक स्कार्पियो वाहन को भी जब्त किया है. यह स्कॉर्पियो वाहन ट्रक के साथ-साथ चल रहा था. पुलिस का कहना है कि गांजा ओडिशा से बिहार ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा बरामदगी के साथ-साथ इससे जुड़े 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

Last Updated : Sep 8, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details