झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में JMM की 'बदलाव यात्रा', हेमंत ने BJP सरकार को बताया व्यापारियों की जमात - बीजेपी को बताया व्यापारियों की जमात

झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसे लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जहां बीजेपी अपने 65 प्लस के टारगेट को पूरा करने में जुटी है, वहीं, जेएमएम बीजेपी को हराने के लिए बदलाव यात्रा के तहत लगातार सरकार पर हमला बोल रही है.

जेएमएम का बदलाव यात्रा

By

Published : Sep 22, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 7:52 PM IST

लोहरदगा:जेएमएम ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. बदलाव यात्रा के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोहरदगा पहुंची, जहां उन्होंने डीसी कार्यालय मैदान में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर प्रहार किया. हेमंत ने बीजेपी सरकार को व्यापारियों की जमात बताया. हेमंत सोरेन के लोहरदगा आने से जेएमएम कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा था.

देखें पूरी खबर

जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेता और मंत्री सिर्फ अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं, आम जनता के हितों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि पुरखों से चली आ रही जमीन को छीन कर बीजेपी सरकार ने लैंड बैंक तैयार किया है, जिसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाखाओं के लिए दिए जाने की तैयारी है.

इसे भी पढ़ें:-सुखदेव भगत ने की रामेश्वर उरांव के बयान की निंदा, डॉ. अजय कुमार को कहा था भगोड़ा

हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी सरकार पूंजीपतियों को जमीन देकर झारखंड को लूट रही है, खनिज संपदा के मामले में संपूर्ण होने के बावजूद यहां के लोग आज भी गरीब हैं. उन्होंने कहा की कानून में बदलाव कर लोगों को पलायन करने पर विवश किया जा रहा है. जंगल में रहने वाले लोगों को जंगल से बेदखल किया जा रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा अब चुप रहने वाली नहीं है.

Last Updated : Sep 22, 2019, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details