लोहरदगा:जेएमएम ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. बदलाव यात्रा के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोहरदगा पहुंची, जहां उन्होंने डीसी कार्यालय मैदान में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर प्रहार किया. हेमंत ने बीजेपी सरकार को व्यापारियों की जमात बताया. हेमंत सोरेन के लोहरदगा आने से जेएमएम कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा था.
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेता और मंत्री सिर्फ अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं, आम जनता के हितों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि पुरखों से चली आ रही जमीन को छीन कर बीजेपी सरकार ने लैंड बैंक तैयार किया है, जिसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाखाओं के लिए दिए जाने की तैयारी है.