लोहरदगा: झारखंड में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं (Health System) को दुरूस्त किया जा रहा है. सरकार और अधिकारी इस काम को तेजी से अंजाम देने में जुटे हैं. इसी को लेकर रविवार (18 जुलाई) को लोहरदगा पहुंचे स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने झारखंड में डॉक्टरों की कमी की बात को स्वीकार करते हुए विभाग की नीतियों पर सवाल उठाया है.
ये भी पढ़ें-अब 'SAANS' के जरिए बचेगी नौनिहालों की सांस, जानिए इसके फायदे
अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी
लोहरदगा पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने झारखंड में डॉक्टरों कमी को स्वीकार किया है. उन्होंन कहा स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर चिकित्सकों की कमी स्पष्ट रूप से नजर आती है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की नीतियों पर भी सवाल उठाया और कहा कि कहीं ना कहीं हमारी नीतियों में ही कमी है. उन्होंने कहा हम यह देखने का प्रयास कर रहे हैं कि क्यों चिकित्सक हमारी सरकारी व्यवस्था के तहत जुड़ नहीं पाते हैं. हम जल्द ही इसे बेहतर करेंगे. अपर मुख्य सचिव ने नीतियों में सुधार के लिए सुझाव भी मांगा है.