लोहरदगाः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हिंदपीढ़ी में हुई घटना का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने मेडिकल टीम को रोकने के मुद्दे पर कहा है कि स्वास्थ्य कर्मियों को रोकना देशद्रोह जैसा अपराध है. राहत एवं बचाव कार्य में लगे सभी लोगों का सहयोग करना चाहिए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा में संयुक्त रूप से इस घटना का निषेध किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार के फैसले के साथ झारखंड सरकार है.
हिंदपीढ़ी घटना पर स्वास्थ्य मंत्री के सख्त अल्फाज, बोले-देशद्रोह जैसा अपराध किया गया - corona effect in jharkhand
राजधानी रांची में कोरोना संदिग्धों को लेने गई मेडिकल टीम के साथ हुई बदसलूकी पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुु्प्ता ने सख्त टिप्पणी करते हुए कड़ा विरोध किया है.
हिंदपीढ़ी
यह भी पढ़ेंःरांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना संदिग्ध को लाने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम, लौटी बैरंग
बता दें कि हिंदपीढ़ी में रात भर माहौल तनावपूर्ण रहा. दरअसल, सोमवार को हिंदपीढ़ी के तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. उन्हीं लोगों के संपर्क में आए लोगों को लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम हिंदपीढ़ी गई थी. इस दौरान समझाने गए डीसी और एसपी को भी बैरंग लौटना पड़ा.