झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा : कोरोना वैक्सीननेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयार, प्रशासन ने किए सभी इंतजाम - लोहरदगा में वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन

लोहरदगा में 8 जनवरी को होने वाले कोरोना वायरस वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गईं हैं. जिले के दो प्रखंड को इसके लिए चयनित किया गया है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत के साथ जानकारियों को साझा किया.

कोरोना वैक्सीननेशन
कोरोना वैक्सीननेशन

By

Published : Jan 7, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 6:57 PM IST

लोहरदगा: कोरोना वैक्सीननेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 जनवरी को कोरोना वायरस वैक्सीनेशन को लेकर dry-run किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को पूरा कर लिया है. लोहरदगा स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत के साथ जानकारियों को साझा किया है.

देखें पूरी खबर.

डॉक्टर विजय कुमार ने स्पष्ट किया है कि यह मॉक अप राउंड है. इसके तहत हम तैयारियों को परखने का काम करेंगे.

दो प्रखंड में होगा dry-run

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन का आयोजन 8 जनवरी को किया जाएगा. लोहरदगा जिले के दो प्रखंड को इसके लिए चयनित किया गया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किसको और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा में माप अप राउंड का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए कुल 4 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा.

mop-up राउंड के तहत वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखने का काम किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन को सुरक्षित रखने को लेकर रेफ्रिजरेटर, आइस बॉक्स सहित अन्य सामान उपलब्ध हो चुके हैं.

यह भी पढ़ेंःकोविड-19 वैक्सीनेशन में सहयोग को लेकर बैठक, ड्राई रन के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल को दिशा-निर्देश

सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा है कि वैक्सीन को दो से 8 डिग्री सेल्सियस में रखा जाना है. इसके लिए बिजली की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध है. प्रारंभिक रूप से स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सरकारी कर्मी, 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

लोहरदगा जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. 8 जनवरी को ड्राई रन का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोहरदगा जिले के दो अलग-अलग प्रखंडों में किया जाएगा. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने तैयारियों को पूरा कर लेने का दावा किया है. उन्होंने पूरी जानकारी को साझा किया.

Last Updated : Jan 7, 2021, 6:57 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details