झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वर्ल्ड कप में आज सबसे बड़ी 'जंग', भारत की जीत के लिए हवन-पूजन - झारखंड समाचार

वर्ल्ड कप-2019 का सबसे बड़ा मुकाबला आज टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है. लोहरदगा में भारत की जीत के लिए विशेष पूजा और हवन किया गया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 16, 2019, 11:28 AM IST

लोहरदगा: विश्वकप के अहम मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर लोहरदगा में क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है. विशेषकर युवा वर्ग प्रतियोगिता को लेकर काफी रोमांचित नजर आ रहा है. प्रतियोगिता में जीत को लेकर युवाओं की टोली ने हवन-पूजन और अनुष्ठान किया है. शहर के ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में पूजा अनुष्ठान करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के जीत की प्रार्थना की है.

भारत की जीत को लेकर युवाओं ने किया हवन-पूजन

युवाओं ने कहा है कि निश्चित तौर पर इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम को जीत हासिल होगी. भारत विश्वकप मुकाबले का प्रबल दावेदार है, युवाओं ने कहा कि पूरे विश्व में पाकिस्तान का वॉकआउट किया जा रहा है. पुलवामा हमले के बाद जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया था. उसी तरह से इस प्रतियोगिता में भी भारत पाकिस्तान पर स्ट्राइक करें. हम पूरे भारतवासी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हैं.

ये भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान मैच में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, देखिए पूरे दिन के मौसम का पूर्वानुमान

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों ने प्रतियोगिता को लेकर एक उत्साह का परिचय दिया है. जमकर नारेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाने की कोशिश की है. हवन पूजन के माध्यम से ईश्वर से प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत को लेकर प्रार्थना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details