लोहरदगा:जिले के नए एसपी के रूप में हरिश बिन जमा ने पदभार ग्रहण कर लिया है. एसपी ने कहा कि वे थाने में बैठ कर पुलिसिंग करने में विश्वास नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि वे लोगों के बीच रहकर ड्यूटी करेंगे. लोहरदगा एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. नक्सलियों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता होगी.
ये भी पढ़ें:सड़क पर उतरे लोहरदगा एसपी! किसी को दिया टॉफी तो किसी को मिला दंड
क्या कहा नए एसपी ने:एसपी हरिश बिन जमा ने कहा कि लोहरदगा में अंधविश्वास के मामले अक्सर चर्चा में रहते हैं. इन घटनाओं पर रोक लगाई जाएगी. यहां अपराध का आंकड़ा भी चिंतित करने वाला रहा है. हरिश बिन जमा ने लोहरदगा में पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं.
नक्सलवाद के खिलाफ अभियान जारी:एसपी हरिश बिन जमा ने कहा किलोहरदगा में नक्सलवाद को खत्म करने को लेकर अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद यहां एक गंभीर समस्या है. उन्होंने कहा कि वे प्रशिक्षण के समय से ही सुनते आ रहे हैं कि लोहरदगा के लिए नक्सलवाद एक बड़ी चुनौती है.
एसपी का गृह जिला गुमला:एसपी ने कहा कि उनका गृह जिला गुमला है. जबकि उनकी पढ़ाई-लिखाई रांची से हुई है. इन दोनों जिलों के बीच लोहरदगा है. कहा कि इससे बढ़िया और क्या हो सकता है. उनके लिए काफी खुशी की बात है. यहां के लोगों के साथ मिलकर वह अपराध और उग्रवाद के उन्मूलन के लिए काम करेंगे.
पूर्व एसपी रामकुमार की तारीफ की:हरिश बिन जमा ने कहा कि एसपी के रूप में आर रामकुमार सर ने यहां पर काफी कुछ काम किया है. क्षेत्र के बारे में सर से जानकारी लूंगा. बताया कि उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आर रामकुमार सर से बात कर उनके कार्यों की जानकारी लेने को कहा है. आगे अभी और बहुत कुछ देखना और करना बाकी है.