झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा पुलिस ने हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार, हत्या के मामले में था फरार - पेशरार थाना पुलिस

हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लोहरदगा पुलिस ने फरार नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. वह लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था.

Hardcore Naxalite arrested
Hardcore Naxalite arrested

By

Published : Apr 17, 2022, 7:08 PM IST

लोहरदगा: लोहरदगा थाना पुलिस को फिर एक बार बड़ी सफलता मिली है. हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नक्सली पिछले सात साल से फरार चल रहा था. न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की गई थी. इसके बावजूद नक्सली की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नक्सली को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें:IED Blast In Latehar: बम की चपेट में आई महिला, नक्सलियों ने लगाया था बारूदी सुरंग


लोहरदगा जिले के पेशरार थाना पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर नक्सली देवदीप खरवार को गिरफ्तार कर रविवार कर जेल भेज दिया. जिस नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह पूर्व जोनल कमांडर नकुल यादव के दस्ते में शामिल रहा था. एसडीपीओ बीएन सिंह ने हार्डकोर नक्सली देवदीप खेरवार को मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए बताया कि देवदीप सरेंडर करने वाले माओवादी जोनल कमांडर नकुल यादव का दस्ता सदस्य था.

पेशरार थाना क्षेत्र के पुतरार गांव में 2014 में बंधन उरांव की गोली मारकर हत्या के मामले में देवदीप खरवार फरार चल रहा था. हत्या के मामले में नकुल यादव भी नामजद आरोपी था. इस मामले में सात वर्ष से फरार चल रहे नक्सली देवदीप खरवार के घर का न्यायालय के आदेश पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की गई थी. इसके बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से देवदीप खरवार के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया.

जिसके बाद त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए एसपी ने टीम गठित कर हार्डकोर नक्सली देवदीप खेरवार को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. जिस पर कार्रवाई करते हुए लोहरदगा जिले के पेशरार थाना पुलिस ने पुतरार गांव निवासी स्वर्गीय सकलू खेरवार के हार्डकोर नक्सली पुत्र देवदीप खेरवार को उसके घर से गिरफ्तार कर रविवार को मंडल कारा लोहरदगा भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details