लोहरदगा: जिले में 15 लाख का इनामी नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते में शामिल बुद्धेश्वर उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुद्धेश्वर उरांव पर लोहरदगा, खूंटी सहित कई जिलों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. पूछताछ में बुद्धेश्वर ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.
लोहरदगा में हार्डकोर नक्सली बुद्धेश्वर उरांव गिरफ्तार, दो साल पहले जेल से हुआ था रिहा - बुद्धेश्वर ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी
लोहरदगा में पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली बुद्धेश्वर उरांव को गिरफ्तार किया है. बुद्धेश्वर ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
![लोहरदगा में हार्डकोर नक्सली बुद्धेश्वर उरांव गिरफ्तार, दो साल पहले जेल से हुआ था रिहा Hardcore naxali Budheshwar Oraon arrested in Lohardaga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10604225-164-10604225-1613149495846.jpg)
इसे भी पढे़ं:इनामी नक्सली कृष्णा दस्ते का सदस्य गिरफ्तार, मधुबन थाना इलाके से पुलिस ने पकड़ा
दो साल पहले ही जेल से रिहा हुआ था बुद्धेश्वर
भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का हार्डकोर नक्सली बुद्धेश्वर उरांव दो साल पहले ही जेल से बाहर आया था. वह मूल रूप से गुमला जिले के पूसो थाना अंतर्गत सुरसा गांव का रहने वाला है. वह नक्सली गतिविधियों में पहले से ही शामिल था, जिसके वजह से उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. दो साल पहले जेल से बाहर आने के बाद वह फिर एक बार नक्सली गतिविधियों में शामिल हो गया था. इस बार बुद्धेश्वर ने रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ रहना शुरू किया था. बुद्धेश्वर ने कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है. एसपी प्रियंका मीना को गुप्त सूचना मिली थी कि बुद्धेश्वर अपने घर आया है, जिसके बाद टीम का गठन कर छापेमारी की गई और उसे गिरफ्तार किया गया.