लोहरदगा:जिले को लंबे इंतजार के बाद महिला कॉलेज मिलने जा रहा है. अब तक लोहरदगा में एक भी सरकारी महिला कॉलेज नहीं था. इसकी वजह से छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे जिलों में जाना पड़ता था. लोहरदगा में सरकारी महाविद्यालय के नाम पर एकमात्र बलदेव साहू महाविद्यालय संचालित था. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने महिला कॉलेज की स्थापना की है.
लंबे इंतजार के बाद लोहरदगा को मिलेगा मॉहिला कॉलेज, 27 को शुभारंभ करेंगी राज्यपाल - लोहरदगा में महिला कॉलेज का उद्घाटन
लोहरदगा को लंबे इंतजार के बाद महिला कॉलेज मिलने जा रहा है. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू 27 जनवरी को महाविद्यालय का शुभारंभ करेंगी. कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति ने व्यापक तैयारी की है.
यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: झारखंड में धार्मिक पर्यटन केंद्र की है भरमार, पढ़ें पूरी खबर
27 जनवरी को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू महिला महाविद्यालय का शुभारंभ करेंगी. सेन्हा प्रखंड के बरही में इस महाविद्यालय का निर्माण किया गया है. 9 करोड़ की लागत से महाविद्यालय के लिए भवन का निर्माण हुआ है. यहां छात्राओं को आवासीय सुविधा भी मिलेगी. लंबे समय से लोहरदगा जिले में महिला महाविद्यालय की स्थापना की मांग की जा रही थी. 27 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति ने व्यापक तैयारी की है.