झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल पहुंची लोहरदगा, महिला कॉलेज का किया उद्घाटन - लोहरदगा महिला कॉलेज का उद्घाटन

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू लोहरदगा पहुंची, जिसके बाद राज्यपाल ने नौ करोड़ की लागत से निर्मित महिला कॉलेज का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि महिला कॉलेज की स्थापना से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा.

governor draupadi murmu inaugurates women's college in lohardaga
राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू

By

Published : Jan 27, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 6:00 PM IST

लोहरदगा: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू बुधवार को लोहरदगा पहुंची. राज्यपाल ने लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड के बरही में नौ करोड़ की लागत से निर्मित महिला कॉलेज का उद्घाटन किया. इस दौरान झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव, सांसद सुदर्शन भगत, विधायक चमरा लिंडा, रांची विश्वविद्याल के कुलपति भी मौजूद रहे. राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए थे. हर एक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही थी. महिला कॉलेज का उद्घाटन के साथ ही लोहरदगा में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा.

देखें पूरी खबर

9 करोड़ की लागत से बना महिला कॉलेज
बरही गांव में 9 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से महिला कॉलेज का निर्माण किया गया है. इस कॉलेज में अलग-अलग कक्षाओं के लिए कुल 40 कमरे हैं. महिला कॉलेज की स्थापना को लेकर लंबे समय से मांग चली आ रही थी. कॉलेज का भवन तैयार होने के बाद बुधवार को झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, झारखंड सरकार के वित्त और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव, लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत और बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चमरा लिंडा ने संयुक्त रूप से कॉलेज के भवन का उद्घाटन किया.

बालिका शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि महिला कॉलेज की स्थापना से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. वह चाहती हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के शैक्षणिक संस्थान खुलें. जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को एक नई ऊंचाई मिल सके. उन्हें तब बहुत ज्यादा खुशी मिलती है जब बालिकाओं की शिक्षा को लेकर कोई नया काम होता है. झारखंड में शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर लगातार उनका प्रयास रहा है. राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर विगत कई दिनों से तैयारियां चल रही थी. कार्यक्रम को मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, सांसद सुदर्शन भगत और विधायक चमरा लिंडा ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व पारंपरिक रूप से कॉलेज भवन का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ भी किया गया. इसी कार्यक्रम के माध्यम से गुमला जिले के घाघरा में डिग्री कॉलेज का भी ऑनलाइन शुभारंभ किया गया.

ये भी पढ़े-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सरकार पर हमला, बोले-सरकार के इशारे पर किए जा रहे जमीन पर कब्जे


राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षा के क्षेत्र में दो बड़ी योजनाओं का उद्घाटन किया. लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के बरही में नवनिर्मित महिला कॉलेज के उद्घाटन के साथ-साथ गुमला जिले के घाघरा में डिग्री कॉलेज निर्माण योजना का भी ऑनलाइन विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम में सांसद, स्थानीय विधायक की मौजूदगी भी रही.

Last Updated : Jan 27, 2021, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details