लोहरदगा:जिले केशहरी क्षेत्र में रहने वाले भूमिहीन गरीब परिवारों को फ्लैट बनाकर देने की योजना झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा शुरू की गई थी. इसके लिए सदर प्रखंड के जुरिया में जमीन का चयन भी कर लिया गया. नगर परिषद का प्रयास था कि कम से कम 50 लोग इसके लिए आवेदन देते तो फ्लैट निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता, लेकिन केवल दो-तीन आवेदन ही नगर परिषद को प्राप्त हुआ. योजना का सही तरीके से प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण सरकार की यह योजना धाराशायी हो गई.
इसे भी पढे़ं:लोहरदगा: गरीब दुकानदारों की रोजी-रोटी पर गहराएगा संकट, नगर परिषद ने दुकान तोड़ने का दिया है आदेश
नगर परिषद अब तक हजारों लोगों को दे चुका है आवास
नगर परिषद की ओर से लोहरदगा शहरी क्षेत्र में रहने वाले 413 लोगों का चयन कर उन्हें फ्लैट देने की योजना थी, लेकिन इसके लिए नगर परिषद को आवेदन ही नहीं मिल पा रहा है. हालांकि नगर परिषद की ओर से अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना के माध्यम से हजारों लोगों को आवास दिया गया है. जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4717 और अंबेडकर आवास योजना के तहत 1623 लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया है, लेकिन हाल के दिनों में फ्लैट योजना को लेकर आवेदन देने वाले लोगों के सामने नहीं आने की वजह से सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना सुस्त पड़ी हुई है.
413 लोगों को मिलने था आवास
लोहरदगा में सरकार गरीब परिवारों और भूमिहीन परिवारों को फ्लैट बनाकर उनके अपने घर के सपने को साकार करना चाहती है, लेकिन इसके लिए नगर परिषद को आवेदन नहीं मिल पा रहा है. योजना के तहत 413 लोगों को आवास देना था, लेकिन आवेदन नहीं मिलने के कारण यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई है.