लोहरदगा : कोविड-19 संक्रमण की वजह से जब स्कूल बंद हुए तो ऐसे में बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो गया है. पढ़ाई छूटी तो लोहरदगा की 11 बच्चियां काम की तलाश में केरल जाने लगीं. रेलवे स्टेशन पर शक होने पर आरपीएफ ने उन्हें रोका तो मामला खुल गया. इस पर आरपीएफ ने उन्हें रोककर उनके परिजनों सौंप दिया.
ये भी पढ़ें-Child Trafficking: पलामू के नौनिहालों पर बिहार के बाल तस्कर गिरोह की गिद्ध नजर
लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 11 बच्चियों को बुधवार को लोहरदगा रेलवे स्टेशन में आरपीएफ ने रोककर पूछताछ की तो सभी बच्चियों ने बताया कि वे रोजगार की तलाश में केरल जा रहीं हैं. वे ट्रेन से लोहरदगा से पहले रांची पहुंचीं और उसके बाद केरल जाने की तैयारी कर रहीं थीं. आरपीएफ के ओसी कमलेश सोरेन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनका स्कूल छूट गया था. घर में पैसे की काफी कमी हो गई थी. इस वजह से वह घर में बिना बताए ही काम की तलाश में केरल जा रहीं थीं.