झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

युवती की हत्या, साक्ष्य छिपाने के लिए चेहरे को बुरी तरह पत्थर से कुचला - झारखंड में अपराध

लोहरदगा जिले के बगरू थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव में पहाड़ की तलहटी में खेत से युवती का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई है. युवती का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ है. जिसकी वजह से युवती की पहचान नहीं हो पा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

lohardaga Police, Murder in lohardaga, lohardaga Police Station, Crime in lohardaga, लोहरदगा पुलिस, लोहरदगा में हत्या, झारखंड में अपराध
युवती का शव

By

Published : Jan 14, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 5:38 PM IST

लोहरदगा: जिले के बगड़ू थाना के जोगियारा गांव के पास पहाड़ी की तलहटी में अरहर के खेत से एक युवती का शव बरामद किया गया है. हत्यारों ने हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से युवती के चेहरे को पत्थर से बुरी तरह से कुचल दिया है. जिसकी वजह से युवती की पहचान नहीं हो पा रही है.

देखें पूरी खबर

कार्रवाई का निर्देश
बता दें कि युवती के शव को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बगड़ू थाना पुलिस को दी. पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने भी सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है. साथ ही पुलिस के अधिकारियों को युवती की पहचान को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए हैं. इसके अलावा हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर भी साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-15 जनवरी को सुबह 8:24 बजे मकर संक्रांति का शुभारंभ, सूर्य, धनु राशि से मकर राशि में करेंगे प्रवेश

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details