लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. लोहरदगा में साल 2021 में अब तक वज्रपात से दो लोगों की मौत हो चुकी है.
लोहरदगा में वज्रपात से एक बच्ची की मौत, परिवार में मातम - लोहरदगा में हर साल वज्रपात
लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र में वज्रपात से एक बच्ची की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लोहरदगा में हर साल वज्रपात से कई लोगों की जान जाती है. इस साल अब तक दो लोगों की जान चली गई है.
इसे भी पढे़ं: लोहरदगा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी के मोटरसाइकिल में लगाई आग
जानकारी के अनुसार सोमा उरांव की बेटी सूरजमनी उरांव घर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर खेल रही थी. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. सूरजमनी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे चली गई थी. इसी बीच वज्रपात हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने तत्काल सूरजमनी को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.