लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र में खेत से एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि युवती से दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई और बाद में शव को जला दिया गया.
पुलिस कर रही जांच
बता दें कि ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय उप मुखिया श्रवण पन्ना को दी. इसके बाद श्रवण ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. साथ ही एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है.