लोहरदगा : प्यार, इकरार और धोखे की एक और कहानी सामने आई है. किस्को थाना क्षेत्र में एक युवक ने गांव की युवती से प्यार किया और बाद में मन बदल लिया. इस धोखे के बाद युवती ने धोखेबाज की दुनिया ही छोड़ दी. तीन दिन से लापता युवती की रविवार को एक तालाब में लाश मिली. पुलिस ने आरोपी को आत्महत्या के लिए उकसाने में प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
लोहरदगा में प्यार, इकरार और धोखा, प्रेमी ने तोड़ा दिल तो युवती ने उठा लिया खौफनाक कदम - लोहरदगा में अपराध की खबरें
एक यवती जिस पर जान छिड़कती थी, जिससे शादी के लिए अपनों को छोड़ने के लिए तैयार थी. उसने ही प्यार में धोखा दे दिया. इसके बाद युवती ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि जानकार होश उड़ जाएंगे.
ये भी पढ़ें-टेरर फंडिंग मामला : एनआईए की कश्मीर में छापेमारी, छह गिरफ्तार
तीन दिनों से थी लापता, तालाब में मिला शव
लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के दरंगा टोली गांव निवासी सोमा उरांव की पुत्री 21 वर्षीय मधु कुमारी का कई सालों से प्रेम प्रसंग गांव के ही होंदे उरांव के 23 वर्षीय बेटे विनय उरांव के साथ चल रहा था. इसी बीच दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं. दोनों विवाह करने वाले थे, हाल के दिनों में विनय का मन बदल गया. पुलिस ने बताया कि विनय कुछ दिनों से प्रेमिका मधु कुमारी को धोखा दे रहा था. वह विवाह करने से इंकार कर रहा था. आरोप है कि मानसिक रूप से युवती को प्रताड़ित भी कर रहा था. इसी से तंग आकर 9 जुलाई को मधु कुमारी ने घर के समीप ही तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी.
तालाब से शव मिलने के बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने मधु के प्रेमी विनय से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस ने विनय को गिरफ्तार कर लिया. आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में विनय की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना को लेकर मधु के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है.
आरोपी युवक गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक लोहरदगा में प्रेम प्रसंग में युवती ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र का है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. युवती के घर में मातम पसरा है. मामले की जानकारी से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.