लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के गुमला-लोहरदगा मुख्य पथ में संत मार्क्स विद्यालय के समीप ऑटो की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार और सेन्हा थाना प्रभारी वीरेंद्र एक्का ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि ऑटो की चपेट में आने से सेन्हा निवासी तौफीक अंसारी की पुत्री जिन्नत परवीन (5 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई.
लोहरदगा में घर के बाहर खेल रही बच्ची को ऑटो ने रौंदा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत - लोहरदगा में तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आने से बच्ची की मौत
लोहरदगा जिले में बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो ने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बच्ची की मौत हो गई है. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन करके करोड़ों लोगों की आस्था को दिया सम्मान: अर्जुन मुंडा
स्थानीय लोगों की सहायता से जिन्नत को तुरंत इलाज के लिए सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिन्नत की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए संत उर्सुला अस्पताल में संचालित सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां पर चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत मुख्य बाजार में संत मार्क्स विद्यालय के समीप ऑटो की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई. घटना को लेकर परिवार में मातम छा गया है.