लोहरदगा:जिले के सदर अस्पताल में लोग बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए आते हैं, लेकिन इस अस्पताल की हालत इतनी खराब है कि यहां आए मरीजों को कोई और बीमारी होने का डर सताने लगा है. अस्पताल में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है. जिससे अस्पताल पहुंचने में भी लोगों परेशानी हो रही है.
सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचना अपने स्वास्थ्य को खतरे में डालने के समान नजर आ रहा है. जहां- तहां गंदगी पसरी पड़ी है. दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल है. हालात ऐसे हैं कि पूरा अस्पताल परिसर एक कूड़ेदान में तब्दील हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है.
इसे भी पढ़ें:-आउटसोर्सिंग कर्मचारी गए हड़ताल पर, स्वास्थ्य व्यवस्था हुई ठप
कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से हाल बेहाल
अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से अस्पताल में साफ-सफाई नहीं हो पा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के माध्यम से साफ सफाई सहित कई आवश्यक सेवाओं को विगत एक वर्ष से जारी रखा था. अपनी कई मांगों को लेकर आउटसोर्सिंग कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. आउटसोर्सिंग एजेंसी ने 285 कर्मियों में से डेढ़ सौ से ज्यादा कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि नगर परिषद से सफाई को लेकर सहयोग लिया जाएगा. इसे लेकर उन्होंने नगर परिषद को पत्राचार भी किया है.