लोहरदगा: जिला में फिर एक बार सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को तीन दरिंदों ने अंजाम दिया है. पीड़िता ने इस घटना को लेकर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता के बयान पर महिला थाना में कांड संख्या 3/22 दर्ज किया गया है. इसको लेकर पुलिस हरकत में आ चुकी है. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. यह घटना सदर थाना क्षेत्र की है.
इसे भी पढ़ें- Gang Rape With Minor Girl: दुमका में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, शिकंजे में सभी 6 आरोपी
लोहरदगा में लड़की से गैंगरेप को लेकर बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र में युवती विवाह समारोह में गयी हुई थी. जहां पर तीन युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना 24 जनवरी 2022 की रात की है. इस घटना के बाद पीड़िता ने घर लौट कर परिजनों को मामले की जानकारी दी. परिजनों ने पीड़िता के साथ 26 जनवरी की रात महिला थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी है.
इस घटना को लेकर महिला थाना की पुलिस ने मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. पीड़िता से भी पूरे घटना को लेकर जानकारी ली जा रही है. साथ ही पुलिस हर एक बिंदु पर जांच पड़ताल और आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है. इस घटना से पीड़िता दहशत में है. लोहरदगा में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. उनका कहना है कि जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया जाएगा.