झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में चाकूबाजी में जख्मी, ट्रेन से दोस्त ले गए लोहरदगा, प्राथमिक उपचार के बाद फिर रिम्स रेफर - लोहरदगा न्यूज

लोहरदगा में एक अजीब घटना घटी है. रांची में चाकूबाजी से जख्मी युवक को दोस्त ट्रेन से लोहरदगा ले गए. लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ की मदद से लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.

Knife attack in Ranchi
रांची में चाकूबाजी में जख्मी

By

Published : Dec 30, 2021, 6:47 PM IST

लोहरदगा: रांची के अरगोड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने जा रहे तीन मजदूरों में से एक मजदूर को अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी मजदूर के दोस्तों ने रिम्स ले जाने के बजाय रांची-लोहरदगा ट्रेन से लोहरदगा ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंःCrime In Ranchi: राजधानी में चाकूबाजी की दो वारदात, एक डिलीवरी ब्वॉय की मौत, दूसरा युवक रिम्स में भर्ती

चाकूबाजी में गंभीर रूप से जख्मी मजदूर को उसके दोस्तों ने ट्रेन से लोहरदगा ले गए. घायल मजदूर को लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन स्थिति गंभीर होने की वजह से रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि लातेहार जिले के जमीरा गांव के रहने वाले अनिल मुंडा, अखिलेश मुंडा और छोटू उरांव लोहरदगा आने के लिए अरगोड़ा रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. इसी दौरान पांच अज्ञात अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया. इसमें अनिल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं अपराधियों ने इन मजदूरों से मोबाइल और पैसे भी छीन लिए.

आरपीएफ की मदद से पहुंचाया अस्पताल

अज्ञात अपराधियों ने अनिल, अखिलेश और छोटू को चाकू दिखाकर मोबाइल फोन और पैसे की मांग की. अपराधियों के डर से अखिलेश और छोटू ने मोबाइल और पर्स दे दिया. लेकिन अनिल ने पैसे देने से इंकार कर दिया. इससे नाराज अपराधियों ने अनिल के पेट में चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गए. वहीं अनिल को घायल देखकर अखिलेश और छोटू ने तत्काल उसे रांची-लोहरदगा ट्रेन से लोहरदगा लेकर आ गए. लोहरदगा रेलवे स्टेशन में आरपीएफ के प्रभारी कमलेश सोरेन के नेतृत्व में लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद अनिल को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details