लोहरदगा :लोहरदगा जिले में एक युवक ने आसपास के छह गांवों के 900 ग्रामीणों को कर्जदार बना दिया. लोगों को इसकी खबर तब लगी, जब बैंक से ग्रामीणों के नाम वसूली के नोटिस आने लगे. इसके बाद युवक गांव से फरार है और लोग उसके तलाश रहे हैं. इधर प्रशासन का कहना है कि जब ग्रामीण शिकायत देंगे तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट का खेल! जानिए कैसे लुट गया गढ़वा का व्यापारी
लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भुजनियां, अरकोसा, बेजवाली सहित आधा दर्जन गांवों के लगभग 900 ग्रामीणों के नाम पर सदर थाना क्षेत्र के भुजनियां गांव के पंजाब नेशनल बैंक की मिनी ब्रांच के संचालक सुरेश राम ने करोड़ों रुपये की निकासी कर ली. ग्रामीणों को सालों तक मामले की जानकारी नहीं हुई. जब बैंक द्वारा उन्हें नोटिस मिला तो अब पूरा गांव परेशान है. कई गांवों के लोग हैरान और परेशान हैं कि जब उन्होंने कोई कर्ज लिया ही नहीं तो उनके नाम पर करोड़ों रुपये का ऋण कहां से आ गया. जब युवक से पूछताछ होने लगी तो वह गांव से फरार हो गया.
एक आदमी ने कई गांवों के लोगों को बना दिया करोड़ों का कर्जदार, जानिए क्या है मामला - करोड़ों का कर्जदार
लोहरदगा जिले के एक युवक ने छह गांवों के 900 किसानों को ऐसी चपत लगाई कि ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ गई है. युवक की करतूत से ये ग्रामीण कर्ज लिए बगैर ही करोड़ों के कर्जदार बन गए हैं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
बैंक के अधिकारी पूरे मामले पर कुछ कहने को तैयार ही नहीं हैं. इस मामले में जब फोन पर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो से बात की गई है तो उनका कहना है कि ग्रामीण आवेदन देते हैं तो मामले में जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बात चाहे जो भी हो, परंतु एक युवक ने पूरे गांव को कर्जदार बना दिया है. ग्रामीणों के नाम पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर उनके नाम पर करोड़ों रुपये का केसीसी ऋण ले लिया.
आरोप है कि युवक ने ग्रामीणों से पेंशन और मनरेगा भुगतान की राशि दिलाने के नाम पर बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठे का निशान लिया और उनके खाते से हजारों रुपये निकाल लिए. ना जाने कैसे-कैसे हथकंडे अपनाकर उसी युवक ने करोड़ों रुपये का चूना ग्रामीणों को लगाया, लेकिन उन्हें पता नहीं चला. ग्रामीणों का आरोप तो यह भी है कि उस युवक ने अवैध तरीके से निकाले गए पैसों से शहर में कई जगह पर जमीन भी ले ली है. अब वह भागा भागा फिर रहा है