झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरों के इस गिरोह से हर कोई था परेशान, पैसों के साथ मिठाई भी चुरा हो जाते थे चंपत - लोहरदगा में चोरी

लोहरदगा जिले की कुड़ू थाना पुलिस ने चोरों के एक गिरोह को दबोचा है. जिसमें गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. चोरों के इस गिरोह ने पूरे क्षेत्र में आतंक मचा कर रख दिया था. पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है.

Lohardaga police, theft in Lohardaga, terror of thieves, thieves arrested in lohardaga, crime in lohardaga, लोहरदगा पुलिस, लोहरदगा में चोरी, चोरों का आतंक
पुलिस गिरफ्त में चोर

By

Published : Jan 12, 2020, 7:05 PM IST

लोहरदगा: जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र में हाल के समय में चोरी की कई घटनाएं हो रही थी. चोरों का यह गिरोह हर दिन किसी न किसी दुकान को अपना निशाना बना रहा था. हद तो तब हो गई जब चोरों के इस गिरोह ने होटल में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया तो वहां पैसों के साथ मिठाई भी चुरा ले गए.

देखें पूरी खबर

जाल बिछाकर दबोचा गया
पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए चोरों के इस गिरोह को पुलिस ने योजनाबद्ध रूप से जाल बिछाकर धर दबोचा. पुलिस ने चोरों के इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें-गोड्डा: दो दिनों से चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे का सुखद अंत, पिटाई के बाद हुई सगाई

कई चोरी की घटना को दे चुका है अंजाम
बताया जा रहा है कि चोरों का यह गिरोह कुड़ू थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. दुकान का ताला तोड़कर या एस्बेस्टस तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. विगत 9 जनवरी को जिम्मा चौक में स्थित देवेंद्र साहू के होटल में चोरी की घटना को अंजाम दिया तो वहां से पैसों के साथ मिठाई भी चुरा ले गए थे.

ये भी पढ़ें- पलामू: 5 नक्सली गिरफ्तार, दो बाइक और संगठन का पर्चा बरामद

पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस ने जांच के बाद चोरों के इस गिरोह के सरगना कुड़ू थाना क्षेत्र के जिम्मा चंडू निवासी सद्दाम अंसारी, एनुल अंसारी, शमशेर अंसारी और खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के गिरोह को दबोचने के लिए कुड़ू थाना प्रभारी हरिऔंध करमाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें पुलिस ने चुराए गए पैसे और मिठाई भी बरामद कर लिया. सद्दाम अंसारी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. वह अपने साथियों के साथ मिलकर अक्सर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details