झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में कोरोना से चार की मौत, 40 नए मामले मिले - लोहरदगा में बढ़ रहे कोरोना मरीज

लोहरदगा में कोरोना विकराल रूप धारण करता जा रहा है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को कोरोना के चलते 4 लोगों ने दम तोड़ दिया.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 17, 2021, 1:09 AM IST

लोहरदगा: जिले में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी के साथ फैलता जा रहा है. संक्रमण की वजह से लोहरदगा जिले में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं विगत 24 घंटे के भीतर पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि लोहरदगा में शुक्रवार को चार लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया. संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

जिले के अलग-अलग है हिस्सों में हुई मौत

जिले में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी के साथ फैल रहा है. जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए जांच अभियान के दौरान कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए हैं, जबकि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में स्पष्ट हुआ है कि सबसे अधिक मामले शहरी क्षेत्र और सदर प्रखंड क्षेत्र से सामने आ रहे हैं. लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड में दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. वहीं लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पतराटोली और शहर के अलका सिनेमा के समीप एक एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है.

2,174 लोग संक्रमित

मरने वालों में दो लोगों की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान और एक व्यक्ति की मौत घर में और एक व्यक्ति की मौत रांची में इलाज के दौरान हुई है. लोहरदगा में कोरोना संक्रमण और विकराल रूप धारण करता जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति ऐसी है कि वर्तमान में लोहरदगा जिले में 285 ही सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक 2174 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए हैं. जिले में संक्रमण बेहद तेजी के साथ फैल रहा है.

शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. शहर के कई इलाकों को जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर रखा है. बावजूद इसके संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन द्वारा कड़ाई के साथ जांच अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details