लोहरदगा: जिले में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी के साथ फैलता जा रहा है. संक्रमण की वजह से लोहरदगा जिले में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं विगत 24 घंटे के भीतर पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि लोहरदगा में शुक्रवार को चार लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया. संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
जिले के अलग-अलग है हिस्सों में हुई मौत
जिले में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी के साथ फैल रहा है. जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए जांच अभियान के दौरान कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए हैं, जबकि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में स्पष्ट हुआ है कि सबसे अधिक मामले शहरी क्षेत्र और सदर प्रखंड क्षेत्र से सामने आ रहे हैं. लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड में दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. वहीं लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पतराटोली और शहर के अलका सिनेमा के समीप एक एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है.