झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेटे का प्रेम प्रसंग माता-पिता को नहीं आई रास, प्रेमिका की कर दी हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - शिक्षिका खुशी कुमारी की हत्या

लोहरदगा में सदर थाना क्षेत्र में 14 जनवरी 2020 को 3डी डांस अकादमी की शिक्षिका खुशी कुमारी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को को प्रेम प्रसंग में अंजाम दिया गया था.

four-accused-arrested-in-murder-case-of-a-women-in-lohardaga
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 4, 2020, 7:33 PM IST

लोहरदगा: जिले के सदर थाना अंतर्गत ईटा गांव में 15 जनवरी को अधजले अवस्था में युवती के मिले शव के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस घटना को एक ही परिवार के तीन सदस्यों और एक टेंपो चालक ने मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने सभी चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लंबे समय के बाद पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:-लोहरदगाः मामूली विवाद के बाद पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

लोहरदगा के कुडू प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत 3डी डांस अकादमी की शिक्षिका खुशी कुमारी की हत्या 14 जनवरी 2020 की रात कर दी गई थी. इस घटना को कुडू निवासी दीपक प्रसाद, उनकी पत्नी मंजू देवी और पुत्री रिया कुमारी ने मिलकर अंजाम दिया था और कुडू थाना क्षेत्र के जिंगी गांव निवासी टेंपो चालक सालमिन अंसारी के टेंपो में शव को लादकर सदर थाना क्षेत्र के ईटा गांव में एक अरहर के खेत में ले जाकर जला दिया गया था. पुलिस ने शव को 15 जनवरी को बरामद किया था, जिसके बाद 16 जनवरी को मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की थी. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को इसलिए अंजाम दिया था कि दीपक प्रसाद के बेटे का प्रेम संबंध मृतक खुशी कुमारी के साथ था. वह खुशी कुमारी से विवाह करना चाहता था. यह बात दीपक, मंजू और रिया को मंजूर नहीं थी. जब दीपक का बेटा किसी काम से दूसरे प्रदेश में गया तो उसी दौरान उन्होंने मिलकर खुशी को मार डाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details