लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग शनिवार को लोहरदगा के सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में शुरू हुआ. अभ्यास वर्ग का शुभारंभ भाजपा विधायक दल के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि सरकार में बैठे लोग झारखंड में गुंडागर्दी करा रहे हैं. भाजपा विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी ने झामुमो चुनाव घोषणा पत्र पर भी सरकार को घेरा और झूठ बोलने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें-फार्च्यूनर कार पर राजनीतिः दीपक प्रकाश बोले-जनता का पैसा हो रहा मंत्रियों पर खर्च, कांग्रेस ने दी सफाई
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने लोहरदगा में भाजपा अभ्यास वर्ग में कहा कि सरकार में बैठे लोग ही झारखंड में गुंडागर्दी करा रहे हैं. यहां पर जिस तरह से सिमडेगा का मामला सामने आया, उससे हैरानी होती है कि सरकार में बैठे लोग क्या कर रहे हैं. उन्होंने भी इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी. इसके बावजूद कुछ भी नहीं हुआ. इस सरकार से विकास और रोजगार की उम्मीद करना ही बेकार है.