लोहरदगा: जिला के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. यहां के बलदेव साहू महाविद्यालय स्टेडियम (BS College Stadium) का कायाकल्प हो रहा है. जहां ग्रिल, गैलरी निर्माण, अत्याधुनिक सुविधाएं, इंडोर फायरिंग रेंज सहित कई अन्य विकास योजनाएं करोड़ों की लागत से कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- 15 साल के लंबे इंतजार के बाद खेल प्रेमियों का सपना हुआ साकार, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार
स्टेडियम के कायाकल्प से यहां के खिलाड़ियों को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा. लोहरदगा जैसे जिला में राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनने से यहां के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए बेहतर मंच मिल पाएगा. इसके लिए राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू (Rajya Sabha MP Dheeraj Prasad Sahu) और झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव (Minister Dr. Rameshwar Oraon) की ओर से प्रयास किया जा रहा है.
स्टेडियम के विकास को लेकर हो रहे कई कामजिला के बलदेव साहू महाविद्यालय स्टेडियम के विकास को लेकर वर्तमान समय में करोड़ों रुपए की योजनाएं चल रही हैं. स्टेडियम के पास ही इंडोर फायरिंग रेंज का निर्माण किया जा रहा है. यह योजना 59 लाख रुपए की है. इसके अलावा गैलरी, ग्रिल, खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक कक्ष, पैवेलियन को बेहतर करने, बाउंड्री वॉल, गेट ग्रिल सहित कई अन्य योजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहा है.
बीएस कॉलेज स्टेडियम में करोड़ों की लागत से निर्माण कार्य राज्यसभा सांसद के प्रयास से हो रहा काम
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के प्रयास से बीएस कॉलेज स्टेडियम में घास लगाने का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है. इसके अलावा गैलरी, ग्रास कटर मशीन सहित स्कोरबोर्ड और अन्य विकास कार्य भी तेजी से चल रहे हैं. लोहरदगा जिला में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, शूटिंग सहित अन्य खिलाड़ियों के कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. इन्हें अब तक बेहतर मंच मुहैया नहीं हो पाता था. वर्तमान समय में स्टेडियम के विकास के साथ-साथ अन्य सुविधाएं विकसित करने की वजह से अब यहां पर खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच जल्द मिल पाएगा.
स्टेडियम में जारी निर्माण कार्य राज्य स्तर के दो बड़े टी-20 मुकाबला हो चुका है
लोहरदगा जिला के बीएस कॉलेज स्टेडियम में अब तक राज्य स्तर के दो बड़े टी-20 मुकाबले (T20 matches) खेले जा चुके हैं. इन मुकाबलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ियों, फिल्मी सितारों के अलावा कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने भी लोहरदगा को नई पहचान दिलाने की कोशिश की है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू प्रारंभ से ही लोहरदगा जिला को खेल हब के रूप में विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
इसे भी पढ़ें- बदहाल स्थिति में है रांची का एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, विभाग मौन
खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर मंच
उन्होंने ना सिर्फ व्यक्तिगत रूप से कोशिश की है, बल्कि सांसद मद और जिला प्रशासन के सहयोग से भी जिला में खेल के विकास को लेकर कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. 59 लाख रुपए के इंडोर फायरिंग रेंज के अलावा करोड़ों रुपए की अन्य योजनाएं भी यहां पर वर्तमान समय में चल रही है. आने वाले समय में स्टेडियम का कायाकल्प होगा, जिससे यहां के खिलाड़ियों को काफी सहुलियत होगी.
लोहरदगा जिला के बीएस कॉलेज स्टेडियम का स्वरूप बदल रहा है. करोड़ों की योजनाओं के माध्यम से स्टेडियम को विकसित किया जा रहा है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के प्रयास से स्टेडियम को राज्य स्तर का एक उत्कृष्ट स्टेडियम बनाने का प्रयास चल रहा है. यहां पर इंडोर फायरिंग रेंज का भी निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा कई अन्य योजनाओं की सहायता से स्टेडियम को विकसित करने के लिए तेजी से काम चल रहा है.