झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में कुएं में गिरे हिरण को ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बचाया, मेडिकल जांच के बाद जंगल में छोड़ा गया - Forest Department team rescues deer

लोहरदगा में एक हिरण जंगल से भटक कर शहरी क्षेत्र में पहुंच गया था. डरा-सहमा हिरण भागने के दौरान कुएं में गिर गया. स्थानीय लोगों ने नजर पड़ते ही वन विभाग की टीम को जानकारी दी. इस पर हिरण को रेस्क्यू किया गया और मेडिकल जांच के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया.

deer strayed from the herd and rescued and left in a safe forest in lohardaga
लोहरदगा में कुएं में गिरे हिरण का सफल रेस्क्यू , मेडिकल जांच के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

By

Published : Mar 24, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 5:06 PM IST

लोहरदगा:गर्मी बढ़ने के साथ ही प्राकृतिक जलस्रोत सूखने लगे हैं. इससे जंगली जीव भटककर शहर का रुख करने लगे हैं. ऐसे में एक हिरण जंगल से अपने झुंड से बिछड़ गया और शहरी क्षेत्र में इधर-उधर भटकने के दौरान कुएं में जा गिरा. हिरण को कुएं में गिरा देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. कुएं के मालिक मोहम्मद खालिक ने मामले की सूचना तुरंत वन विभाग की टीम को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से हिरण को सुरक्षित बाहर निकाला.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची में एबीवीपी ने निकाली शोभायात्रा, शहीदों को किया नमन

जांच के बाद हिरण को छोड़ा गया

हिरण को मेडिकल जांच के बाद जंगल में वापस छोड़ा गया. बता दें कि ये हिरण बगड़ू और पेशरार जंगल से अपने झुंड से भटक कर पहुंचा था. इधर-उधर भागने के दौरान हिरण कुएं में गिर गया था.

हिरण को मेडिकल जांच के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

लोगों की सूझबूझ की सराहना

वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों को सूझबूझ दिखाने के लिए बधाई दी है. लोगों ने समय रहते मामले की सूचना उन्हें दी, साथ ही हिरण को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाने को लेकर भी आभार जताया.

Last Updated : Mar 24, 2021, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details