लोहरदगा: जिले के जंगलों में बाघिन होने की पुष्टि के बाद लोहरदगा वन विभाग अलर्ट पर है. खुद पलामू व्याघ्र आरक्षित वन क्षेत्र के वन प्रमंडल पदाधिकारी ने लोहरदगा आकर पद चिन्हों के आधार पर बाघिन होने की पुष्टि की है. इसके बाद से वन विभाग क्षेत्र में लगातार नजर बनाए हुए है. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी थी, जिसके बाद वन विभाग ग्रामीणों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है.
ये भी पढ़े-पार्षद की अनोखी पहल का कमाल, जानिए वैक्सीनेशन के लिए कैसे जुटे लोग
बाघिन ने मवेशियों को बनाया है निशाना
डीएफओ अरविंद कुमार ने कहा है कि 23 मई के बाद पाखर के जंगलों में बाघिन ने तीन मवेशियों को मार डाला था. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी थी. वन विभाग की टीम लगातार नजर रखे हुए थे. पलामू व्याघ्र आरक्षित वन क्षेत्र के डीएफओ को भी बुलाया गया था.
उन्होंने आकर बाघिन होने की पुष्टि की थी. हालांकि पिछले कुछ दिनों से बाघिन फिर से नहीं देखी गई है लेकिन व्याघ्र परियोजना के जंगलों के लोहरदगा जिले के जंगलों से सटे होने की वजह से वन विभाग हमेशा ही क्षेत्र में नजर बनाए हुए है. जिन लोगों के मवेशियों को बाघिन ने मारा है. उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही विभाग को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है.